Uttarakhand:-उत्तरकाशी में फिर कांपी धरती,महसूस हुए भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 5.40 रही तीव्रता

0
572

उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार भूकंप के झटके आने से लोग दहशत में है। 5 मार्च को उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके  महसूस किए गए थे। जिसका केंद्र उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के निकट था। आज एक फिर से उत्तरकाशी में सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

उत्तरकाशी में दो दिन से महसूस हो रहे भूकंप के झटकों से लोग  दहशत में है। जिसके चलते कई गांवों में लोग अपने घरों से बाहर रह रहे है। गुरूवार सुबह आए इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.40 दर्ज की गई। फिलहाल किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद से शासन-प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। हालाकि इन झटकों के बार कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद की सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना लेने के निर्देश आपदा प्रबंधन को दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान तक कहीं से भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं है। फिर भी लोगों को सर्तक रहने का कहा गया है।