पूर्व सीएम हरीश रावत अभी भी कर रहे है उत्तराखंड के लिए घोषणाएं,बोले चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छी खबरें आ रही हैं

0
789

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान खत्म हो चुका है। नतीजे 10 मार्च को आएंगे। लेकिन कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी भी अपने क्षेत्र और कार्यकर्ताओं के बीच बने हुए हैं। जहां वह कार्यकर्ताओं को पार्टी के अन्य नेताओं को प्रोत्साहित कर बता रहे हैं कि कांग्रेस के लिए राज्य से बहुत अच्छी खबरें आ रहे हैं,आप सब तैयारी करें।

हरीश रावत कह रहे है कि चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छी खबरें राज्य भर से आ रही हैं। मैं इन अच्छी खबरों के लिए सभी क्षेत्रों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। अल्मोड़ा व हरिद्वार को कहना चाहता हूं कि, मैं गौरवान्वित हूं कि आप दोनों संसदीय क्षेत्र मुझे भूले नहीं हैं। आपका आशीर्वाद निरंतर मेरे साथ है। मेरी जीवन की यात्रा के अंतिम पहर तक भी आप अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें। मैं एक गौरवान्वित जनप्रतिनिधि के रूप में ही जीवन की अंतिम विदाई चाहूंगा और आपका स्नेह यदि मुझको निरंतर बना रहेगा तो मेरे लिए यही सबसे गौरवपूर्ण प्रसंग होगा।

इसी के साथ हरीश रावत सरकार में आने पर अपनी योजनाओं को बता रहे हैं कि उन्हें क्या-क्या करना है। श्री रावत ने अपने फेसबुक पेज लिखा हैं कि क्या आगे करके दिखाना है जिसको अभी तक नहीं कर पाए और जिसको हम अपने घोषणापत्र में भी सम्मिलित नहीं कर पाए उनमें से एक काम हमारे कर्मकांडों से संबंधित है। मुंडन एक बड़ा संस्कार है,दोनों तरीके से व्यक्ति को संस्कारिक बनाने के लिए और जब किसी का देहांत होता है तो उसके अपने लोग मुंडन करते हैं,पुत्र भी करते हैं,भाई बिरादर भी करते हैं।

पहले यह मुंडन कर्म करने वाले कुछ लोग होते थे,अब वो धीरे-धीरे समय के प्रवाह के साथ विलुप्त हो रहे हैं,फिर भी कुछ लोग यदि ऐसे मुंडन कर्म करने वाले होंगे तो उनके लिए मैं भी चाहूंगा राज्य एक सम्मान पेंशन प्रारंभ करे। साथ ही मंगलगीत गाने वाले महिलाओं के लिए कांग्रेस की सरकार बनने पर 18 सौ रुपये की पेंशन दी जाएगी।”जय उत्तराखंड-जय उत्तराखंडियत”।