
उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हर दल तैयारियों में जुट गया है। इसी के साथ विभिन्न दलों के नेता क्षेत्र भ्रमण भी कर रहे है। इस क्रम में घनसाली की नैलचामी क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समुदाय का आशीर्वाद प्राप्त किया।

नैलचामी क्षेत्र में जनसंपर्क कर दिनेश लाल ग्रामीणों की समस्यों को सुना और क्षेत्रिय ग्रामीणों से आशीष भी लिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग डॉ प्रकाश चंद्र एवं तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होंने नैलचामी पट्टी के दूरस्थ क्षेत्र पुडौली,शिलपुंडोली एवं मलया कोट में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निदान के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया।
इस दौराना पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल ने मूलगढ़, डांगी और जखनियाली क्षेत्र में भी अपनी टीम के साथ जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं सुन उनकी समस्याओं को शासन-प्रसाशन के साथ-साथ जन-प्रतिनिधियों तक पहुंचाने और उनकी मदद के लिए आश्वस्त किया।

आपको बता दें कि दिनेश लाल पिछले कई महीनों से लगातार घनसाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर के लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। साथ ही इन समस्याओं का निदान कराने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है।

इस दौरान अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र ने भी नैलचामी क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुना और प्रत्येक गांव में जन-संवाद कर,उन्हें हल करने का प्रयास किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल स्वागत कर उन्हें उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।