Haridwar:-एम्स ऋषिकेश में अत्याधुनिक PET-CT स्कैन सुविधा का शुभारंभ,हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने कहा-इस सुविधा से,समय की बचत के साथ-साथ मरीजों के इलाज का खर्च होगा कम

0
6

हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश में अत्याधुनिक PET-CT स्कैन (पेट स्कैन)सुविधा के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव का हृदय से आभार प्रकट किया है।

श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड का यह पहला सरकारी संस्थान बन गया है जहां यह उन्नत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे न केवल कैंसर,न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी जैसे जटिल रोगों की जाँच और उपचार में मदद मिलेगी,बल्कि उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश एवं अन्य समीपवर्ती राज्यों के रोगियों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि और जन-जन के लिए राहत का बड़ा कदम बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि यह सुविधा समय की बचत के साथ-साथ रोगियों के उपचार की लागत को भी कम करेगी,जिससे आमजन के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। यह पहल “स्वस्थ भारत – सशक्त भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

इस अवसर पर आयुष पुस्तकालय एवं टेली-कंसल्टेंसी सेवाओं का भी शुभारंभ किया गया,जिसे त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और भारत की प्राचीन चिकित्सा परंपराओं के सुंदर समन्वय का प्रतीक बताया।

श्री रावत ने इस जनकल्याणकारी पहल के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,स्वास्थ्य मंत्रालय और एम्स ऋषिकेश प्रशासन का विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भविष्य में भी चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में और अधिक नवाचारों को प्रेरित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here