
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने होली के अवसर पर जोहड़ी गांव में केदारखण्ड पहाड़ी जन कल्याण समिति द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जोहड़ी गांव में केदारखण्ड पहाड़ी जन कल्याण समिति में आयोजित कार्यक्रम में 11 हजार रुपए की धनराशि बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के लिए पुरस्कार स्वरूप भेंट की।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विजय कॉलोनी और साकेत कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम और होलिका दहन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया गया और सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी से सौहार्द पूर्ण रूप से होली का त्यौहार मनाने की अपील की।
इस दौरान राज्यमंत्री देवेंद्र भसीन,पार्षद योगेश,डॉ ओपी कुल श्रेष्ठ,अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी,उपाध्यक्ष अनिल कुमार गौड़, संरक्षक दिनेश कुमार भट्ट,धनवीर सिंह चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।