उत्तराखंड का फिर बड़ा मान,दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत को भारतीय टीम की कप्‍तानी

0
583

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में पांच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इन पांच मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई थी,लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले केएल राहुल चोटिल हो गए और बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को नया कप्तान नियुक्त किया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई द्वारा ऋषभ राजेंद्र पंत को कप्तानी सौंपने की खबर के बाद ऋषभ के जन्मस्थान रुड़की और पैतृक गांव पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। उत्तराखंड के लोगों ऋषभ के परिजनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे है।

आपको बता दे की ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतःबल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। इन्हें भारत का ‘गिलक्रीस्ट’ कहा जाता है। क्योंकि ये अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ जाने जाते है।

उत्तराखंड मूल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कुछ दिनों पहले पंत को भविष्य का सफल भारतीय कप्तान बताया है। उन्होंने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भविष्य में अगर भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं,तो वह सफल कप्तान साबित होंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को दो करारे झटके लगे हैं। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया हैं कि केएल राहुल और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि ऋषभ पंत आगामी सीरीज में भारतीय टीम की कप्‍तानी संभालेंगे। हार्दिक पांड्या को उप-कप्‍तान बनाया गया है।

बीसीसीआई ने जानकारी दी हैं कि केएल राहुल को दाएं तरफ ग्रोइन चोट लगी है,जबकि कुलदीप यादव को बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते समय दाएं हाथ पर चोट लगी। यही वजह रही कि दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के मैचों का कार्यक्रम

1 टी-20-9 जून 2022, दिल्‍ली

2 टी-20- 12 जून 2022, कटक

3 टी-20- 14 जून 2022, विशाखापत्‍तनम

4 टी-20- 17 जून 2022, राजकोट

5 टी-20- 19 जून 2022, बेंगलुरु