उद्योग विभाग ने लगाया जोशीमठ ब्लाक सभागार में ऋण कैम्प

0
834
राकेश डोभाल

गुरुवार को जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी चमोली के निर्देशानुसार विकासखंड जोशीमठ के ब्लाक सभागार में ऋण कैंप का आयोजन उद्योग विभाग के द्वारा किया गया। कैंप में आवेदकों एवं लाभर्थियों के साथ-साथ विकासखंड के बैंक शाखाओं के प्रबंधकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जिसमें 12 परियोजनाओं हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदकों का आवेदन उद्योग विभाग द्वारा ऑनलाइन भरा गया।

बैंकों द्वारा एम एस वाई के 12 आवेदक पद रुपए 38.50 लाख पी.एम.ई.जी.पी के 9 आवेदन पत्रों पर 54 लाख रुपये एवं होमस्टे के आवेदन पत्र पर रुपए 21.99 की स्वीकृति बैंकों द्वारा दी गई। बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विक्रम सिंह कुंवर, लीड बैंक अधिकारी पी.एस.राणा, खंड विकास अधिकारी मोहन प्रसाद जोशी,  समाज कल्याण अधिकारी खजान सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मान सिंह उपस्थित रहे। महाप्रबंधक उद्योग ने अवगत कराया कि इसी प्रकार के ऋण कैंप जनपद के सभी विकास खंडों में आयोजित किए जाएंगे विभाग द्वारा लैपटॉप लेकर कैंप में ही आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं।

बैठक में कुछ आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्या एवं सुझाव रखे। उनमें ओमप्रकाश डोभाल,लक्ष्मण बुटोला, दिगम्बर बिष्ट, दीवान सिंह, राजेन्द्र लाल,सुरेन्द्र लाल आदि  मौजूद रहे।