Dehradun Landslide:-देहरादून के जाखन गांव में भूस्खलन,कई मकान ध्वस्त,डरे-सहमे लोगों ने किया पलायन

0
567

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह से भूस्खलन की खबरे आ रही है। शहर से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश के चलते कई मकान जमींदोज हो गए है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। देहरादून के साथ ही टिहरी,पौड़ी,नैनीताल,बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए यह अलर्ट जारी किया है। राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते देहरादून के लांघा जाखन में हुआ भू-धंसाव हो गया है। जिसके चलते यह रह रहे लोगोंने ने पलायन शुरू कर दिया है। फिलहाल एसडीआरएफ (SDRF) की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।

देहरादून के जाखन से भूस्खलन की खबर पुलिस चौकी डाकपत्थर को मिलने के बाद एसडीआरएफ (SDRF) को सूचित किया गया। सूचना के अनुसार लांघा से लगभग 5 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है,जहाँ रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ  टीम की आवश्यक्ता है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पोस्ट डाकपत्थर से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ (SDRF) टीम द्वारा देखा गया कि गांव में भू-धंसाव हो रहा है। जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए है,जिनमें से 5-6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए है। हालांकि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसी के साथ एसडीआरएफ टीम मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है।