महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों को लेकर,चमोली पुलिस ने महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरूक

0
955

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के साथ महिला अपराध,साइबर अपराध आदि के प्रति आम जनता में जागरुकता हेतु गाँवो तथा अन्य संस्थानों व स्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में “एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरूजी का साथ” यानि “आपका औऱ पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम के परिपेक्ष्य में महिला हेल्पलाइन व वर्चुअल पुलिस स्टेशन द्वारा थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत हल्दापानी की महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों तथा साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी।

इस जागरुकता कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों को किसी भी प्रकार के महिला सम्बन्धी अपराधों के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान करते हुए महिला हेल्पलाइन, गौरा शक्ति एप,महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों,लडकियों को गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर डायल 112 पर कॉल किये जाने हेतु बताया। पुलिस द्वारा अवश्य ही आपकी मदद की जायेगी। साथ ही इनके द्वारा किसी भी प्रकार की मदद के लिए अपना तथा प्रभारी गोपेश्वर का मोबाइल नम्बर भी दिया गया।

इसी के साथ वर्चुअल पुलिस स्टेशन द्वारा सभी को वर्तमान में चल रहे साइबर अपराध के बारे में सभी को जागरुक किया गया और साइबर संबंधी टिप्स दिये गये व साइबर संबंधी अपराध होने पर तुरंत साइबर हैल्पलाइन नम्बर 155260 पर कॉल करने हेतु बताया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन किया गया व सभी को जनपद पुलिस द्धारा मास्क वितरित किये गये। जनपद चमोली पुलिस के स्तर से इस प्रकार के महत्तवपूर्ण जागरुकता कार्यक्रम निरन्तर चलाये जाते रहेंगे। इस अवसर पर अनीता नेगी(महिला मंगल दल अध्यक्ष) बाघ सिंह फरस्वाण व पिंकी,अनीता, राजेन्द्र आदि मौजूद थे।