जोशीमठ में दुःखद हादसा,बारातियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी 2 लोगों की मौके पर ही मौत,10 घायल

0
718

जोशीमठ से इस वक्त बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। जहां थैंग गांव के पास बारातियों से भरी एक कार खाई में गिर गई है। जिसमें कुल 13 लोगों सवार थे। इस हादसे में 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई हैं,जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है,जिसके द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।

बताया जा रहा हैं कि मंगलवार देर रात जोशीमठ थाना द्वारा एसडीआरएफ (SDRF) टीम को सूचना दी गयी कि थैंग गांव से चार किलोमीटर पहले थली तोक में बारातियों से भरी एक कार खाई में गिर गई,जिसके बाद एसडीआरएफ के एसआई जगमोहन सिंह के अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।  जहां उनके द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में गिरे लोगों को निकाला गया।

बताया जा रहा हैं कि वाहन संख्या बोलेरो (UK11TA 1789) जिसमें 13 लोग सवार थे। यह सभी लोगों काड़ाखोला गांव तोक  से प्रवेश सिंह की बारात में बोलेरो वाहन से किमाणा गांव गए थे। जो मंगलवार देर रात वापस थैंग गांव लौट रहे थे। तभी बदरीनाथ हाईवे पर थली तोक के पास यह बोलेरो अचानक गहरी खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ की टीम को जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली तो SDRF रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर अंधेरा एवं अत्यधिक विषम परिस्थितियों में बीच अभियान आरम्भ किया। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 10 घायलों को निकालकर उपचार के लिए तत्काल जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।

इस हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। जिनके शवों को भी मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। साथ ही इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस हादसे में जो लोगो गंभीर रूप से घायल है,उन्हें हाय सेंटर गोपेश्वर के लिए रेफर किया गया है।