गढ़वाल के प्रवेशद्वार कोटद्वार को मिली दो सौगात,कण्वनगरी नाम मिलने के साथ ही सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत

0
2238

गढ़वाल के प्रवेशद्वार कोटद्वार को बुधवार को दो सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम कोटद्वार का नाम परिवर्तित कर कण्व ऋषि के नाम पर कण्व नगरी कोटद्वार रखने पर स्वीकृति प्रदान की है। अब नगर निगम कोटद्वार कण्व नगरी कोटद्वार के नाम से जाना जायेगा।

इसी के साथ कोटद्वार को एक सौगात और मिली है। कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार के बीच सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की शुरुआत हुई है। इस ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन बुधवार को कोटद्वार से गाड़ी संख्या 04045 (उद्घाटन रेलगाड़ी) बनकर दोपहर 15.20 बजे चली और गाजियाबाद होते हुए 21.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 07:00 बजे चलकर 09:30 पर गजरौला स्टेशन पहुंचेगी। जिसके बाद 09:50 पर गजरौला से निकलकर 01:40 मिनट पर कोटद्वार पहुंचेगी। फिर यहा से 03:50 पर निकलकर शाम 07:30 गजरौला स्टेशन पहुंचेगी, गजरौला से 07:50 पर निकलकर रात 10:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस बीच ट्रैन स्नेह रोड, नजीबाबाद, मौजमपुर,नारायण जंगशन, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला, हापुड़, पिलखुवा, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली शाहदरा स्टेशन पहुंचेगी।

सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस के लिए रेलवे प्रशासन ने बुकिंग शुरू कर दी है। रेलवे में सफर करने वालों को दिल्ली तक सीटिंग के लिए 140 रुपये और एसी चेयर के लिए 460 रुपये किराया देना होगा। इसी तरह नजीबाबाद मोहजमपुर के लिए सीटिंग में 70 और एसी चेयर का 270 रुपये टिकट होगा। वहीं बिजनौर के लिए 75-300, हल्दौर के लिए 85-300, चांदपुर के लिए 90-300, मंडी के लिए 100-325, गजरौला के लिए 110-335, हापुड़ 120-395, गाजियाबाद के लिए 135-440 और दिल्ली के लिए 140-460 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। 

सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस के उद्घघाटन के मौके पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग मौजूद थे.