
शुक्रवार को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली अपने धाम के लिए रवाना होकर अपने पहले रात्रि प्रवास के लिये गुप्तकाशी पहुंच गई है। गुप्तकाशी में विश्वनाथ मंदिर में उपस्थित हजारों भक्तों ने जयकारों के साथ बाबा केदार की डोली का स्वागत किया। इससे पहले ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में धार्मिक परंपराओं के साथ बाबा केदार के क्षेत्रपाल भैरवनाथ की विधिवध पूजा अर्चना हुई।

इस मौके पर पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पौराणिक परंपरा के अनुसार भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना पूरी विधि विधान एवं पौराणिक परंपराओं के आधार पर की गई। लगभग तीन घंटे तक चली पूजा अर्चना में भगवान की भोगमूर्ति को फूलमालाओं से सजाकर श्रृंगार किया गया। उन्होंने बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के समस्त परिवार की ओर से विशेष पूजा-अर्चना एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने अपने संदेश में देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सफल,सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में आपको किसी भी प्रकार की सेवाओं की आवश्यकता होगी,हंस फाउंडेशन आपके साथ कदम से कदम मिलकार चलेगा।

आपको बता दें कि केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग जी की मौजूदगी में ओंकारेश्वर मंदिर में पौराणिक परंपरा के अनुसार माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के संपूर्ण परिवार की ओर से भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद शुक्रवार सुबह पूजा अर्चना के बाद बाबा केदार की डोली ने मंदिर की परिक्रमा की और हजारों भक्तों के जयकारों,आर्मी बैंड की मधुर धुनों और स्थानीय वाद्य यंत्रों की थाप के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने बाबा केदार की डोली का भव्य स्वागत किया।

शनिवार को भगवान केदान की डोली द्वितीय रात्रि प्रवास के फाटा पहुंचेगी। 23 अप्रैल को तृतीय रात्रि प्रवास के लिये डोली गौरीकुंड और 24 अप्रैल को डोली केदारनाथ पहुंचेगी। जिसके बाद 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट आम भक्तों के दर्शनों के लिये खोल दिये जाएंगे।
इस मौके पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत,उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल,मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,प्रभारी कार्यधिकारी आर सी तिवारी,राजकुमार नौटियाल,यदुवीर पुष्वाण, डा.केदार लिंग,राजशेखर लिंग,शिव शंकर लिंग,बागेश लिंग,शिव लिंग सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।