जोशीमठ में सांसद ग्राम योजना के अंतर्गत बी०डी०पी० की बैठक में कई परियोजनाओं पर हुई चर्चा

0
953

ग्राम पंचायत बडागाँव में सांसद ग्राम योजना के अन्तर्गत बी०डी०पी० की बैठक ग्राम प्रधान विमला भण्डारी की अध्यक्षता एवं परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण के प्रकाश रावत के सरंक्षण में सम्पन्न हुई। बेठक में 14 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें कृर्षि,उद्यान,शिक्षा,स्वास्थ्य सिचाई,लघु सिचांई,ग्राम्य विकास,लोक निर्माण विभाग वन विभाग,समाज कल्याण पशु पालन,पचायतीँ राज आदि विभागो पर चर्चा कर विकास कार्यो के प्रस्ताव ररवे गये।

ग्राम प्रधान विमला भण्डारी द्वारा निर्देशक एवं प्रमुख क्षेत्र पंचायत का स्वागत किया गया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी शाह जी। सहायक खण्ड वि०अ०जोशी जी,पंवार जी,ग्राम वि०अ० मान सिह नेगी,अंजना नेगी,सदस्य क्षेत्र पंचायत लक्ष्मी रावत,उप प्रधान हेमन्त रावत,गोपाल थपालियाल नवयुवक मंगलदल अध्यक्ष रूपेश चौहान,अ० म० दल हेमन्ती भण्डारी, सभी वार्ड सदस्य,हरीश भण्डारी,राकेश भण्डारी,अजीतपाल रावत, भूपाल रावत,सन्दीप भण्डारी, मंदीप बिष्ट मोहन कमदी, कुशल कमदी,गोविन्द सगोई,जयदीप भण्डारी,विरेन्द्र रावत, उमेश भण्डारी, आशीष भण्डारी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।