अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा आयोजित कौथिग में शामिल हुए माताश्री मंगला जी-भोले जी महाराज और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,माता मंगला जी ने कहा-कौथिग हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरास्त का स्वरूप

0
1126

हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी-श्री भोले जी महाराज एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा आयोजित कौथिग-2022 के कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर माताश्री मंगला जी अखिल गढ़वाल सभा देहरादून को इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक समय था जब इस तरह के आयोजन पहाड की लोक सांस्कृति विरासत,मेल-मिलाप और पहाड़ के जीवन परिवेश को जोड़ने का जरिया हुआ करते थे। आज आप लोगों इस परिवेश को यहां जीवित रखा हैं,यह बहुत ही सराहनीय पहल है।

माता मंगला जी ने कहा कि अखिल गढ़वाल सभा का कौथिग करने का उद्देश्य है,अपने उत्तराखंड की संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करना है। 10 दिन के इस कौथिग में आपने कई बेहतरी कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जिनके माध्यम से प्रयास किया कि उत्तराखंड की संस्कृति का संवर्धन हो। इसमें महिलाओं से लेकर और स्कूली विद्यार्थियों और उत्तराखंड के लोक गायकों को जोड़ा गया है। इससे हमारी नई पीढ़ी सांस्कृतिक विरासत को पहचा रही है।

माताश्री मंगला जी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति व परंपरा को नई पीढ़ी से रूबरू कराने के लिए अखिल गढ़वाल सभा का यह 10 दिवसीय कौथिग बहुत बड़ी पहल है। इस तरह के आयोजनों और उत्तराखंड की लोक संस्कृति को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने के लिए हंस फाउंडेशन की सेवाओं की आवश्यकता आपको जब भी होगी। हंस फाउंडेशन परिवार हमेशा राज्य के साथ खड़ा रहेगा।  

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है और आज अपनी संस्कृति को जिंदा रखने का काम अखिल गढ़वाल सभा बखूबी कर रही है। जिसके लिए मंत्री जोशी ने गढ़वाल सभा के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

मंत्री जोशी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड की संस्कृति ने पूरे विश्व को दिशा दर्शन दिया है। साथ ही  मंत्री जोशी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि जो आने वाली भावी पीढ़ी को हमारी संस्कृति की जानकारी हो सके। इसके साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माता मंगला और भोले जी महाराज के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजको द्वारा माताश्री मंगला जी-श्री भोले जी महाराज और मंत्री जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

कार्यक्रम के दौरान लोक गायक और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिसमे गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी,पदम श्री बसंती बिष्ट,लोक गायक संगीता ढौंडियाल सहित कई लोक कलाकारों ने भी कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ओर माता मंगला-भोले जी महाराज ने गायक संगीता ढौंडियाल के नए गीत ‘ प्यारी छुमा बो’ का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, गढ़रतन नरेंद्र सिंह नेगी,पदमश्री बसंती बिष्ट,लोक गायक संगीता धौंडियाल,अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी,उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट,सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट,प्रवक्ता अजय जोशी,सूर्य प्रकाश भट्ट,आचार्य शिव प्रसाद ममगाई,आचार्य दामोदर प्रसाद सेमवाल,आचार्य जय प्रकाश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।