नैनीताल विधायक संजीव आर्या ने बेतालघाट ब्लाक के हल्सो गांव में स्थित आयुष्मान आयुर्वेदिक चिकित्सालय को प्रदान किया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

0
980

नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लाक के हल्सो गांव में स्थित आयुष्मान आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नैनीताल विधायक संजीव आर्या के सौजन्य से 1.50 लाख़ की कीमत का मल्टी फैकल्टी युक्त आक्सीजन कस्नटेटर दिया गया। जिसे आज राज्य मंत्री पी सी गोरखा ने हास्पीटल स्टाफ के सुपुर्द किया। यह ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर नैनीताल जिले में किसी आयुर्वेदिक चिकित्सालय को प्रथम बार दिया गया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री पी.सी.गोरखा द्वारा समस्त ग्रामवासियों को 250 मास्क व  साबुन वितरित किये गये वहीं चिकित्सालय द्वारा आयुष दिव्य काढ़ा वितरण किया गया साथ ही राज्य मंत्री पी सी गोरखा एवं हास्पीटल स्टाफ द्वारा समस्त ग्रामवासियों को कोरोना महामारी व तीसरी वैब से बचने के लिए जागरूक किया गया।

विधायक संजीव आर्या ने टेलिफोनिक कॉल के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों के स्वास्थ्य का हाल जाना एवं ग्राम वासियों से अपने स्वास्थ की देखभाल करने और वैक्सीनेशन करने की सलाह दी। साथ ही आश्वासन दिया कि प्रत्येक नागरिक को हर वो सहायता प्रदान की जायेगी जो करोना महामरी से लड़ने में सहायक होगी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी, प्रधान अखिलेश कुमार, प्रधान मल्ला बर्धो त्रिभुवन महरा, मल्ला गांव क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल, डॉ हर्सिता पंत और जिला आयुर्वेदिक एव यूनानी अधिकारी  गुंजियाल,फार्मेसिस्ट अजय तिवारी,फार्मेसिस्ट बेतालघाट जितेन्द्र कुमार, पुष्कर महरा मौजूद थे।

हल्सो कोरड में कार्यक्रम के बाद राज्य मंत्री पी सी गोरखा ने  विधायक संजीव आर्य से मिली फ़्रंटलाइन वर्करों को सुरक्षा किट वितरित करने  गरमपानी में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। श्री गोरखा ने कहा कि नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने फ़्रंटलाइन वर्करों के कार्य को कोरोना काल में सराहनीय बताया ओर कहा कि वे अपनी व परिवार की चिन्ता के बग़ैर नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं।

सरकार का दायित्व भी है कि उनकी चिंता सरकार करे।  उनका यह छोटा सा प्रयास रहा है कि आँगनबाड़ी व आशा कार्यकर्तिया  तथा  उनका परिवार स्वस्थ व सुरक्षित  रहे,  इसी क्रम में उन्होंने अपने  विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो को  जीवन सुरक्षा किट उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इसी क्रम में आज दर्जा राज्य मंत्री पी सी गोरखा ने आँगनबाड़ी केंद्र गरमपानी पहुंचकर आँगनबाड़ी कार्यकर्तियो व सहायिकाओं को विधायक संजीव आर्या द्वारा भेजी गई कोरोना बचाव किट वितरित की, इसी के साथ विधायक संजीव आर्या ने फोन पर टेलिफोनिक संदेश प्रसारित कर आँगनबाड़ी वर्करस को सम्बोधित किया। इस दौरान बालविकास अधिकारी परियोजना  बीना रावत, ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी, निरज विष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि खुशहाल हालसी,प्रधान भुवन सिंह आदि मौजूद थे।