उत्तराखंडी सिनेमा एवं संगीत जगत एवं स्थानीय लोक-कलाकारों के प्रोत्साहन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के दिल्ली में प्रवासियों की संस्था यंग उत्तराखंड द्वारा शुरू की गयी एक सांस्कृतिक पहल जो यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स अथवा युका के नाम से बहुत चर्चित है। एक बार पुन:अपने 10वें संस्करण के साथ उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोक कलाकारों को सम्मानित करने के लिए आगामी 30 अप्रैल 2022 को दिल्ली के डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2022 का आयोजन करने जा रही है।
इस अवार्ड शो में वर्ष 2019,2020 एवं 2021 में उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलाकारों, व्यक्तियों अथवा संस्थानों को 8 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। यंग उत्तराखंड संस्था 2010 से यह आयोजन करती आ रही है। पिछले 2 सालों में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण यह अवार्ड शो नहीं हो पाया था। जिसके कारण संस्था ने विगत 3 वर्षों (2019, 2020, 2021) उत्तराखंडी म्यूजिक एलबम्स में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिये 6 वर्गों (केटेगरी) में अवार्ड सम्मान प्रदान किये जाएंगे जिनमे से मुख्य श्रेणियां इस प्रकार हैं-सर्वश्रेष्ठ गायक (पुरुष),सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ गीतकार सर्वश्रेष्ठ संगीतकार,सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस और सर्वश्रेष्ठ रिक्रिएशन।
इस बार इस अवार्ड शो में एक नयी केटेगरी शार्ट फिल्म को भी शामिल किया गया है। सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म को भी यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के मंच पर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही दो विशिष्ट सम्मान श्रेणियों में यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड की घोषणा जल्दी की जायेगी।
यूका अवार्ड्स के जूरी सदस्यों के परिणामों के आधार पर नामांकन के प्रथम चरण का काम सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है और अंतिम चरण के नामांकन इस प्रकार हैं-
सर्वश्रेष्ठ गीतकार
• प्रह्लाद मेहरा– ऐजा मेरा दानपुरा
• नरेंद्र सिंह नेगी-क़्वी ति बात होली
• शिवम् भट्ट-ढोल दमों
• बी के सामंत–तू ऐजा ओ पहाड़
• प्रीतम भरतवाण–हिट बसंती डांडा
सर्वश्रेष्ठ संगीतकार
• ईशान डोभाल-आस
• नितेश बिष्ट-अँखियों को काजल
• गुंजन डंगवाल-भामा मेरी
• रणजीत सिंह-काली गंगा का पाला चाला
• बी के सामंत-थलकी बाजार
सर्वश्रेष्ठ गायक
• प्रह्लाद मेहरा–ऐजा मेरा दानपुरा
• ललित गितेर-आरेशमी पिछोड़ी
• दर्शन फर्स्वाण-जय शम्भू
• दीपक नैथाणी–आस
• इन्दर आर्य–बोल हीरा बोल
सर्वश्रेष्ठ गायिका
• मेघना चंद्रा-भानुमती
• रूचि जंगपानी-आस
• ममता आर्य-रेशमी पिछोड़ी
• राधा दिवेदी-आँखियों को काजल
• करिश्मा शाह-अब लगुलु मंडाण
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
• उमेश चौधरी-आस
• सोहन चौहान-शिव जटाधारी
• कविलास नेगी-क़वी त बात होली
• माही पँवार – हारुल प्यारा जौनपुर
• गोविन्द नेगी – ऐजा मेरा दानपुरा
सर्वश्रेष्ठ रिक्रिएशन गीत
• मैं जा छू कमला-चंद्र प्रकाश (चांदनी एंटरप्राइज)
• धन सिंघा की गाडी-रोहित चौहान ऑफिसियल
• हिट मधुली-इन्दर आर्य चंद्र प्रकाश ( चांदनी एंटरप्राइज)
• रणसिंह बाजो-प्रियंका महर
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस
• एम जी वी डिजिटल
• दर्शन फर्स्वाण ऑफिसियल
• चांदनी इंटरप्राइजेज
• प्रियंका महर
सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म
• माटी की धै
• बोल दियाँ ऊमा
• यकुलांश
• बाटुली
• बस्ता
• भुलिग्यों
इस बार जूरी निर्याणक मंडल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंकर्मी एवं अभिनेता राकेश गौर सहित,मनोज चंदोला,खजान दत्त शर्मा,मधु बीना शाह,डाक्टर कुसुम भट्ट,राकेश भारद्वाज हैं।
जूरी सदस्यों के निर्णय के साथ ही पब्लिक वोटिंग के परिणाम के आधार पर ही विजेताओं की घोषणा यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2022 के मंच पर विशाल जान-समूह एवं संस्कृति-कलाप्रेमियों के साथ की जायेगी।
कार्यक्रम के बारे यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक पटवाल ने कहा कि उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत के कलाकारों के व्यापक प्रचार-प्रसार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स अपना एक महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका अदा कर रहा है। जिसकी प्रशंसा कला-संस्कृति जगत के हर लोग कर रहे हैं। यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स को पिछले 7-8 सालों से भरपूर प्यार भी मिल रहा है,और इसी का ये सुखद परिणाम है कि आज भी हमें इस कार्यकर्म को बेसब्री के साथ करने की ऊर्जा प्राप्त होती है। जबकि संस्था के सभी सदस्य अपने निजी-निजी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और समाज के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल रहे हैं।
इस मौके पर श्री पटवाल ने अपील की कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी लोग 30 अप्रैल को डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में जरूर पहुचें। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया एवं वेबसाइट के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।