इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड में मोक्षधाम भगवान बदरीविशाल,विश्वप्रसिद्ध टिहरी डैम, हेमकुंड साहिब,ऐतिहासिक डोबरा चांठी पुल से सजी देवभूमि उत्तराखंड की झांकी गणतंत्र दिवस राजपथ पर नजर आएगी।
73वें गणतंत्र दिवस में शामिल की गई इस झांकी में बदरीनाथ मंदिर, विश्वप्रसिद्ध टिहरी डैम, हेमकुंड साहिब,ऐतिहासिक डोबरा चांठी पुल की भव्यता एवं दिव्यता को दर्शाया जाएगा। केंद्र सरकार सभी राज्यों से आए झांकियों के माडल को देखने के बाद कुछ राज्यों की झांकी को मंजूरी प्रदान करती है। 2021 में उत्तराखंड की झांकी केदारखंड के माडल को स्वीकृति मिली थी। इस बार 12 राज्यों में से देवभूमि की झांकी का चयन हुआ है। जो समस्त प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है। इस तरह राज्य गठन के बाद अब 13 वीं बार उत्तराखंड की झांकी राजपथ पर होने वाली परेड का हिस्सा बनेगी।
गणतंत्र दिवस पर भगवान बदरीविशाल,टिहरी डैम,हेमकुंड साहिब और ऐतिहासिक डोबरा चांठी पुल से सजी देवभूमि उत्तराखंड की झांकी के चयन होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को बधाई दी है।
आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस में राजपथ के परेड में भाग लेने वाले सभी आमंत्रितों को कोविड-19 एडवाइजरी जैसे मास्क,सेनीटाईज़र,बॉडी टेम्परेचर की जांच और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा।