प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरखंडी टोपी पहनने पर कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार कहा-कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है मोदी का उत्तराखंड प्रेम

0
866

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरखंडी टोपी पहनने पर कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल के तंज़ पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल को रुद्राक्ष तक न पहना पाने वाली कॉंग्रेस को मोदी का उत्तराखंड प्रेम हजम नहीं हो पा रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पार्टी का आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम ने राष्ट्रीय पर्व पर यह टोपी पहनकर एक बार फिर उत्तराखंड से अपने जुड़ाव को प्रदर्शित करते हुए प्रत्येक राज्यवासी को भी गर्व से भर दिया है। गणतन्त्र दिवस के मौके पर मोदी जी का देवभूमि की इस पहचान को माथे पर सजाना असली उत्तराखंडियत को दर्शाता है।

सुरेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड पीएम के दिल मे रहता है, फिर चाहे वो यहाँ के विकास की बात हो या संस्कृति और परंपराओं के सम्मान दिखाने की बात हो । उन्होंने कॉंग्रेस पर आरोप लगाया कि पीएम के ब्रह्मकमल टोपी पहनने पर आशंका जाहिर करने वालों को पहले बताना चाहिए, उनके नेता राहुल गांधी ने देहारादून की रैली में उनके द्धारा भेट रुद्राक्ष की माला को पहनने से क्यों इन्कार किया था। दरअसल उस समय राहुल ने ऐसा करके न केवल देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान बल्कि राज्य की मेहमाननमाज़ी को भी ठुकराकर उत्तराखंडियत का भी अपमान किया था। 

उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि राजनैतिक चश्मे से देखने की बजाय से अलग उत्तराखंडियत की बात करने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत और अन्य कोंग्रेसीयों को प्रधानमंत्री के इस कदम की प्रशंसा करनी चाहिए। क्योंकि उनके इस कदम ने देश विदेश तक इस विशेष उत्तरखंडी टोपी के माध्यम से उत्तराखंडियत को प्रचारित करने का काम किया है।