Joshimath Landslide:जोशीमठ प्रभावितों के लिए धामी कैबिनेट की आपात बैठक में बड़े फैसले,बिजली-पानी के बिल माफ,लोन पर एक साल की राहत

0
612

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आपात बैठक के केंद्र में जोशीमठ भू धंसाव और नकल माफियाओं पर लगाम सहित कुल 18 प्रस्ताव आए। इन सभी प्रस्तावों को स्थगित कर जोशीमठ भू धंसाव से प्रभावितों को राहत देने के संबंध में कैबिनेट बैठक में गंभीरता से चर्चा हुई और प्रभावितों को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु एवं सचिव अपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 18 प्रस्ताव आए,लेकिन सभी प्रस्तावों को स्थगित कर दिए गया। बैठक में जोशीमठ भू धंसाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई और प्रभावितों के हित में कई फैसले लिए गए है।

बैठक में जोशीमठ प्रभवितों के लिए किराए की राशि बढ़ाई गई है। उन्हें 5 हजार रुपये किराया की राशि देने का निर्णय लिया गया है। पहले यह किराया 4 हजार रुपये था। साथ ही प्रभावितों का बिजली और पानी का बिल भी 6 माह के लिए माफ किया गया है। यह सिर्फ मकान मालिक के लिए है,जो किराए पर रह रहे थे,उनके लिए यह राहत नहीं है।

प्रभावितों को विस्थापित करने के लिए 5 स्थान चिह्नित किए गए हैं। जहां प्रभावितों को जल्द से जल्द विस्थापित किया जाएगा। जिसमें गौचर,कोटिफार्म,पीपलकोटी,ढाक, सेलांग के साथ-साथ नई जगह चिन्हित की गई हैं।

कैबिनेट ने सहकारी बैंकों से संबंधित ऋण के मामलों में तत्काल प्रभाव से वसूली पर रोक के आदेश दिए। इसी के साथ निजी और राष्ट्रीयकृत बैंकों से जुड़े ऋणों की वसूली को एक साल के लिए स्थगित करने के संबंध में प्रदेश सरकार केंद्र से अनुरोध करेगी।

बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों के मध्य सर्वे करा भवन दिए जाएंगे। जो प्रभावित भवन नहीं लेना चाहेंगे उन्हें पैकेज के रूप में धनराशि दी जाएगी।

भू-धंसाव,भू-स्खलन प्रभावित परिवारों को होटल,आवासीय परिसर में राहत कैम्प के रूप में अधिवास करवाये जाने के लिए एसडीआरएफ के मानकों के अनुसार वास्तवित 950 प्रतिदिन प्रतिकक्ष,जो भी कम हो,उपलब्ध कराया जाएगा।

आपदा प्रभावितों के लिए स्थापित शिविरों रह रहे प्रत्येक व्यक्ति को भोजन के लिए हर रोज 450 रुपये प्रदान किए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति शिवर में भोजन नहीं करता हैं को उसे हर रोज भोजन के लिए 450 रुपये मिलेंगे। इसमें बच्चे भी शामिल हैं।

आपदा प्रभावितों के एक परिवार से 2 लोगों को मनरेगा में काम मिलेगा।

सरकार ने प्रभावितों के पशुओं को शिफ्ट करने के लिए भी मदद का ऐलान किया है। पशुओं को शिफ्ट करने के लिए 15 हजार हजार दिए जाएंगे। बड़े पशुओं के चारे के लिये 80 रुपये प्रतिदिन तथा छोटे पशुओं के चारे के लिये 45 रुपये प्रति दिन की धनराशि दी जाएगी।

कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहे जबकि डॉ.धन सिंह रावत और सौरभ बहुगुणा ऑनलाइन बैठक में जुड़े।

कैबिनेट बैठक में राज्य में भर्तियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिये शीघ्र सख्त नकल विरोधी कानून बनाये जाने का निर्णय भी लिया गया है। बैठक में जोशीमठ आपदा से संबंधित प्रस्तावों पर फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया है ताकि तेजी से फैसले हो सकें।