कोरोना का कहर-हरिद्वार में मकर संक्रांति पर आप नहीं लगा पाएंगे आस्था की डुबकी,सरकार ने स्नान पर लगाई रोक

0
974

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना के आकंड़ो का असर अब यहां होने वाले तमाम आयोजन पर पढ़ने लगा है। सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1292 मामले सामने आये है। इस सब के बीच सरकार ने 14 जनवरी मकर संक्रांति पर हरिद्वार में होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी।

मकर संक्रांति पर हरिद्वार में पहला गंगा स्नान होगा। जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगो दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचते है। इसी के साथ गांगा स्नान के लिए राज्य से भी बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचेंगे। जिसके चलते सरकार ने व्यवस्था बनाए रखने और लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए। 14 जनवरी को उत्तराखंड के बाहर के लोगों के हरिद्वार आने पर रोक लगा दी है। इससे कम संख्या में लोग 14 जनवरी को गंगा घाट पर पहुंचेंगे और उनको ​नियंत्रित करना प्रशासन के लिए आसान रहेगा।

इस संबंध में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सोमवार को आदेश जारी किया है कि इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर बाहरी जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को 14 जनवरी को स्नान की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ प्रदेश के लोग ही इस दिन गंगा में डुबकी लगा पाएंगे। आदेश में कहा गया हैं कि मकर सक्रांति स्नान पर लगाई रोक,कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लगाई गई है। इसके तहत  14 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान पर हर की पौड़ी पर स्थानीय लोगों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा।

आपको बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1292 मामले सामने आये है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 352177 पहुंच गया है। जबकि इनमें 332949 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके है। एक्टिव केसों की बात करे तो अभी भी उत्तराखंड में 5009 केस एक्टिव है। देहरादून में 441,हरिद्वार 254,पौड़ी 56,उतरकाशी 09,टिहरी 28,बागेश्वर 07,नैनीताल 220,अल्मोड़ा 36,पिथौरागढ़ 12,उधमसिंह नगर 193,रुद्रप्रयाग 14,चंपावत 07 और चमोली 15 केस है। राज्य में सोमवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 पहुंच गई है।