मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया उप जिला चिकित्सालय रुड़की में आईसीयू एवं ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण

0
840

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 10 बेड के आईसीयू एवं 500 लीटर प्रति मिनट के 2 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया।

रुड़की उप जिला चिकित्सालय में 02 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 10 आईसीयू बेड की व्यवस्था राज्य आपदा मोचन निधि मद से की गई है। जिन 2ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की गई है,उनमें से एक पीएम केयर फंड से निर्मित तथा एक प्लांट की स्थापना सीएसआर मद से की गई है। इसके अलावा 4400 लीटर की क्षमता के मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन की स्थापना भी चिकित्सालय में की गई है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक प्रदीप बत्रा,संजय गुप्ता,मेयर गौरव गोयल, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सिद्धबलि हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिद्धबलि हनुमान मंदिर, रुड़की में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचम श्री सिद्धबली गणपति महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।