Rishikesh:-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का उद्घाटन,सीएम धामी भी हुए शामिल

0
227

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डा.मोहन भागवत ने बुधवार को ऋषिकेश में माधव सेवा सदन का लोकार्पण किया। इस मौके पर श्री भागवत ने कहा कि सेवा मानव का परम धर्म है। जिसके माध्यम से हम असंख्य लोगों की सेवा कर सकते है। आपको बता दें कि आरएसएस प्रमुख बुधवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से 1.40 लाख स्क्वायर फीट भूमि पर 30 करोड़ रुपये की लागत से बने माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण किया।
वीरभद्र मंदिर मार्ग,ऋषिकेश में भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा निर्मित “माधव सेवा विश्राम सदन“ के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश में एम्स के कारण यह स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र भी है। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के लोग भी ऋषिकेश एम्स में इलाज हेतु आते हैं।
माधव सेवा विश्राम सदन को मानव सेवा का माध्यम बताते हुए उन्होंने भाऊराव देवरस सेवा न्यास के प्रयासों की सराहना की।