विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली ने थाना प्रभारियों के साथ की वर्चुअल बैठक,दिए जरूरी निर्देश

0
939

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव, 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए एवं बढते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली ने थाना प्रभारियों की वर्चुअल गोष्ठी कर आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

अंतर्जनपदीय बैरियरों पर संबंधित पुलिस उपाधीक्षक औऱ थाना प्रभारी सुनिश्चित कर ले कि बाहरी जनपदों से आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सघनता से चैकिंग करेंगे।

समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में जिन व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जानी है अथवा जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली जानी है उस सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।

जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों को जमा करने की यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

थानों में प्राप्त लड़ाई-झगड़े इत्यादि से सम्बन्धित सूचनाओं पर 107/116 सीआरपीसी0 के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल,ढाबों की सघन चैकिंग करते हुए अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

एस.पी.द्वारा टीमों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का अक्षरंश:पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर 15.01.2022 तक किसी भी प्रकार की जनसभा, रैली आदि पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णत:रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए कर्मचारीगणों को निष्पक्षता से अपना कर्तव्य पालन करते हुए विधानसभा चुनाव को सकुशल,शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

चूँकि सम्पूर्ण राज्य में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है,जिसके दृष्टिगत समस्त सरकारी भवनों जैसे-पुलिस लाईन,समस्त थाने,समस्त सरकारी कार्यालय, आदि में यदि कोई राजनीतिक पार्टी,राजनेता से सम्बन्धित फोटो अथवा बैनर लगा हो तो उसे तुरंत हटवा लें।

समस्त थाना प्रभारी बाहरी राज्यों,जनपदों सें आने वाले पुलिस बल(अर्द्धसैनिक बल,होमगार्ड,पीआरडी) के रहने,खाने की समुश्चित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

बढते कोविड 19 महामारी ओमीक्रोन से रोकथाम हेतु भारत सरकार एंव उत्तराखण्ड सरकार द्धारा पारित गाइडलाइन का पालन कराए जाने हेतु आदेशित किया गया कि नाइट कर्फ्यू का जनता से पालन करवाया जाये एंव उल्लंघन करने वालो पर वैधानिक कार्यवाही की जाये ।

सभी पुलिसकर्मियों को इस संक्रमण के दौर में अपना व अपने परिवार का ख्याल रखने व जिन कर्मियों को दूसरी डोज लगने के बाद 09 माह का अंतराल हो चुका है वो बूस्टर डोज अवश्य लगायें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी,कर्मचारी गणों को बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप,भेदभाव के एवं निष्पक्ष रुप से चुनाव ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

वर्चुअल गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली,कर्णप्रयाग,आपरेशन,प्रतिसार निरीक्षक,निरीक्षक अभिसूचना,वाचक,निरीक्षक रेडियो आदि अधिकारी,कर्मचारी मौजूद थे।