
उत्तराखण्ड की यात्रा पर निकले आध्यात्मिक गुरू सद्गुरु जग्गी वासुदेव केदारनाथ धाम पहुंचे। बाबा केदार के दरबार में पहुंचकर उन्होंने बाबा के जयकारों के साथ बाबा केदार के दर्शन आपको बता दें कि प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू सदगुरू जग्गी वासुदेव देवभूमि उत्तराखण्ड की यात्रा पर निकले हैं। वह शुक्रवार सुबह हेली सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ हेलीपैड पर आध्यात्मिक गुरू का वहां मौजूद बाबा केदार के भक्तों ने अभिवादन किया। जिसके बाद वह बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचे।

बाबा केदार के दर्शन करने के बाद सदगुरू जग्गी वासुदेव ने कहा कि वह देवभूमि उत्तराखण्ड की यात्रा पर निकले हैं। केदारनाथ भगवान के दर्शन के बाद वह बद्रीनाथ धाम जाएंगे। भगवान केदारनाथ के दरबार में आकर उन्हें परम आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में आकर पुण्य मिलता है। जो भक्त यहां आते हैं, उन पर भगवान शिव की कृपा बरसती है। उन्होंने भक्तों से कहा कि धरती में अगर स्वर्ग है तो वह बाबा केदारनाथ के चरणों में है।
उन्होंने कहा कि वे देशवासियों को यही संदेश देने के लिए उत्तराखंड आए हैं कि चारधामों की यात्रा शुरू हो गई है और श्रद्धालुओं को चारधामों की यात्रा पर आना चाहिए। आपको बता दें कि जग्गी वासुदेव बाइक पर राइड कर यात्रा कर रहे है। इस जरिए वह चारधाम यात्रा करने वाले है। बाबा केदार के दर्शन के करने के बाद आध्यात्मिक गुरू सद्गुरु जग्गी वासुदेव बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए निकले है।