
सोमवार 13 मार्च से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू होने जा रहे विधानसभा बजट सत्र के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह गैरसैंण पहुंच गए है। जहां विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण फूलों का बुक्के देकर उनका स्वागत किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दोपहर को गैरसैंण के भराड़ीसैंण पहुंच गए है। जहां मातृ शक्ति ने मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में सीएम पुष्कर धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की।

इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने भराड़ीसैंण विधानसभा में हवन पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख शांति की कामना की। आपको बता दे की उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 13 मार्च से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है।

रविवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में हवन पूजन कर सत्र सुचारू और प्रदेश के हित में चलने की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है की बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा जिससे प्रदेश का विकास होगा।