उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश को बदलने का आदेश जारी हो गया है। राज्य के मुख्य सचिव बदले जा रहे मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद केंद्र ने एसएस संधू को उत्तराखण्ड के लिए रिलीव कर दिया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आईएएस सुंधु की नियुक्ति से सम्बन्धी आदेश जारी कर दिए है।
आईएएस संधू इस समय केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के चेयरमैन हैं। 1988 बैच के आईएएस संधू उत्तराखण्ड सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। जो अब मुख्य सचिव ओमप्रकाश की जगह लेंगे। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया था।