पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जल संस्थान द्वारा नत्थनपुर में आयोजित विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखण्ड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद देहरादून की लगभग ₹55 करोड की नत्थनपुर पेयजल योजना का शिलान्यास किया।
उन्होंने योजना की गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। पूर्व सीएम ने कहा कि जनता को पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो, यह हमारी सरकार का हमेशा से ही प्रयास रहा है।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि भविष्य में इस योजना के पूर्ण होने से जनपद देहरादून के 18 से अधिक क्षेत्र लाभान्वित होंगे और इन क्षेत्रों की पेयजल समस्या बहुत हद तक दूर हो सकेगी।