उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार,अमित शाह ने सीएम धामी से लिया हार का फीड बैक

0
1032

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुतमत मिलने के बाद भी अभी तक विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं कर पाई है। मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पिछले चार दिनों से दिल्ली में मंथन जारी हैं,लेकिन अभी तक केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम पर चुपी सादे हुए है।

इस सबके बीच उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष कौशिक और प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात कर,उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद संगठन और सरकार की ओर से अपने-अपने फीड बैक दिए।

दिल्ली दौरे के दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी की भेंट,इस दौरान अमित शाह ने सीएम धामी से उनकी हार के बार में जानकारी ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री से मुलाकात के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चुनावी राज्यों के संगठन के साथ बैठक हुई। इसी क्रम में उत्तराखंड की बैठक हुई। चुनाव के बाद जो भी प्रबंधन और रणनीति रही,उसकी समीक्षा हुई। उन्होंने कहा यह एक रुटीन बैठक थी। मुख्यमंत्री के नाम को इस बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई।

इस बीच उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के दावेदारों की सूची निरंतर बढ़ती जा रही है। पुष्कर सिंह धामी के अलावा,बिशन सिंह चुफाल,रमेश पोखरियाल निशंक,अजय भट्ट,रेखा आर्य, सुबोध उनियाल,सतपाल महाराज,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी,ऋतु खंडूड़ी,धनसिंह रावत और गणेश जोशी मुख्यमंत्री के दावेदारों में शामिल है।