Uttarakhand-budget:-भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने थपथपाई धामी सरकार की पीठ कहा-बजट लोककल्याणकारी एवं 2025 के उत्तराखंड का रोड मैप दर्शाने वाला

0
321

पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने प्रदेश सरकार के बजट को दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं को पूरा करने वाला बताया है। उन्होंने कहा हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिसका प्रमाण है बजट का आकार, जो राज्य बनने के समय मात्र 4000 करोड़ था और आज 77000 करो तक पहुंच गया है। ये बजट है चुनाव में उत्तराखंड की महान जनता से किये पार्टी के वादों को पूरा करने का दस्तावेज है।

यह एक संकल्प है कि हम आगे भी अपने सभी वादों को पूरा करेंगे। मोदी जी के सपनों को पूरा करने की तरफ एक कदम है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा । इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है लिहाज़ा बधाई के पात्र हैं वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री जिन्होंने इस तरह का सकारात्मक बजट प्रस्तुत किया है।

राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने धामी सरकार के बजट को लोककल्याणकारी एवं 2025 के उत्तराखंड का रोड मैप दर्शाने वाला बताया। उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक शानदार जानदार बजट प्रस्तुत किया है। 77 हजार करोड़ का यह बजट विकासमार्ग पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड का प्रतीक है। इस बजट में गांव गरीब किसान महिलाएं नौजवान सबका समावेश है।

उन्होंने कहा जहां इसमें जोशीमठ की आपदा के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान है वह पॉलीहाउसेस और पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के लिए ₹200  करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। यह बजट जनता को राहत देने वाला और मुख्यमंत्री धामी के कथनानुसार 2025 में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्य में लाकर खड़ा करने का रोड मैप भी इस बजट में दिखाई देता है। यह बजट कल्याणकारी,जनता की सुविधा का ध्यान और सभी के सपनों को साकार करने वाला बताया है। उन्होंने बजट के लिए मुख्यमंत्री धामी एवं वित्त मंत्री अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई दी है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बजट को सर्वसमावेशी,पार्टी संकल्प पत्र के अनुरूप एवं 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की झलकी दिखाने वाला बताया है। उन्होंने कहा,आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है,वह एक अच्छा समावेशी बजट है,वर्ष 2022 के चुनाव में जब हम लोग गए थे तो जो संकल्प पत्र हमारा था उसी संकल्प पत्र की अवधारणा पर आज के बजट में नज़र आती है।

इस बजट में युवाओं,महिलाओं,किसानो,गांव,झुग्गी झोपड़ी सबका एक ख्याल किया गया है। जहां एक ओर उत्तराखंड का निरंतर विकास हो उसके लिए स्तर सारे प्रावधान किए गए हैं,वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों का पलायन कैसे कम हो उसका पूरा पूरा ध्यान रखा गया है। उत्तराखंड की बेरोजगारी कैसे कम हो क्योंकि आज भी जब हमारी बेरोजगारी दर के में बात करते हैं तो उत्तराखंड की बेरोजगारी दर 2.2% है। इसे बजट के क्रियान्वयन से समाप्त किया जाएगा। आज के बजट प्रस्तुत किया इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है खेती किसानी का भी ध्यान रखा गया,गन्ना किसानों का भी ध्यान रखा गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बिजली,पानी, स्वास्थ्य सभी कार्य क्षेत्रों को ध्यान रखा गया है। तो कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बजट उत्तराखंड का सर्वोत्तम बजट है और इस बजट में 2025 के रजत जयंती वर्ष की झलकियां दिखाई देती है ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुंफाल ने सरकार के बजट को रोजगार को बढ़ावा और पलायन रोकने वाला बताया है। शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने प्रतिक्रिया दी,इसमें स्वालंभन की भावना के साथ युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार प्रदान करने की दिशा में जोर दिया गया है,इसके अतिरिक्त पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मिलेट एवं पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया। उन्होंने सरकार की कोशिशों को प्रदेश की आर्थिकी को बेहतर करने वाला और पलायन की समस्या से निजात दिलाने वाला बताया।