Uttarakhand:-कोटद्वार नगर एवं समीपवर्ती क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने जल संस्थान कोटद्वार को प्रदान किए 10 मोटर सबमर्सिबल पंप

0
600

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कोटद्वार नगर एवं समीपवर्ती क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु विभिन्न पम्पिंग स्टेशनों मे अधिष्ठापित पम्पों के संयन्त्रों की आपूर्ति हेतु विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपनी विधायक निधि से रू 24.95 लाख की लागत से 10 मोटर सबमर्सिबल पंप जल संस्थान कोटद्वार को समर्पित करे।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सबमर्सिबल पंपों पर फूल डाल कर जल संस्थान के अधिकारियों को सबमर्सिबल पंप भेंट किए और कोटद्वार में पेयजल की व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने हेतु विभाग के अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवम् दिशा निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की क्षेत्र में पेयजल की समस्या बहुत ज्यादा थी और सबमर्सिबल की मोटर्स फुक जाने के कारण सबमर्सिबल पंप को ठीक करने में 5-6 दिन लग जाते थे जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न होती थी और पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती थी। उन्होंने बताया की इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 10 मोटर सबमर्सिबल पंप जल संस्थान को देने की घोषणा की थी जिनकी लागत लगभग 25 लाख के करीब थी।
उन्होंने बताया कि आज उन्हें खुशी है कि उन्होंने क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसलिए 10 मोटर सबमर्सिबल पंप जल संस्थान को देकर कोटद्वार वासियों को समर्पित करे। उन्होंने बताया जब कभी भी पंप में खराबी आएगी तो जल संस्थान के पास पहले से ही अतरिक्त पंप उपलब्ध जिससे पेयजल व्यवस्था बाधित नहीं होगी।
इस दौरान अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग दिनेश कुमार,अधिशासी अभियंता जल संस्थान अभिषेक कुमार वर्मा मौजूद रहे।