उत्तराखंडः-भाजपा मुख्यालय में संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ नेता स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

0
601

भाजपा संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ नेता स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि पर पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा,देश,समाज और पार्टी सभी स्वर्गीय शास्त्री के योगदान के लिए ऋणी हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें उत्तराखंड की सामाजिक,आर्थिक,भौगोलिक व सामरिक परिकल्पना प्रस्तुत करने वाला प्रथम व्यक्तित्व बताया।

बलबीर रोड स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्वर्गीय देवेन्द्र शास्त्री के चित्र पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों,सांसदों, विधायकों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर अजेय कुमार ने कहा कि देश,समाज एवं पार्टी दिवंगत शास्त्री जी के अमिट योगदान के प्रति सदैव ऋणी रहेगा,लिहाजा हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके विचारों व सिद्धान्तों को अपनाना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि उनके मितव्ययिता के सिद्धांत को हमे संगठन के कार्यक्रमों में भी अमल में लाना होगा। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, दिवंगत शास्त्री जी की आदर्श व कुशल संगठनकर्ता वाली जीवनशैली और विचार सबका मार्गदर्शन करती आ रही है। उन्होंने दिखाया कि चुपचाप,शांति से अपने विचारों को नीचे तक ले जाकर मजबूत संगठन खड़ा किया जाता है। उन्होंने अपने व्यवहार,कार्यों एवं शुचितापूर्ण जीवन से प्रदेश में भाजपा पार्टी की पौध को सींचा है जो आज वट वृक्ष के रूप आज सबके सामने है। उन्होंने कहा शास्त्री जी वह प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने पृथक उत्तराखंड की सामाजिक भौगोलिक,आर्थिक व सामरिक जरूरत को विषयगत रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुई इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर,धर्मपुर विधायक विनोद चमोली,राजपुर विधायक खजान दास,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार,शैलेंद्र बिष्ट,मुकेश कोली,वरिष्ठ नेता ज्योति गैरोला,बलराज पासी,पुनीत मित्तल,प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,ऋषि राज डबराल,प्रकाश सुमन ध्यानी,विनोद उनियाल,सरिता गौड़,डॉ इंदु बाला,सिद्धार्थ अग्रवाल के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।