भाजपा प्रवक्ता रवीन्द्र जुगरान और बिपिन कैंथोला का हरीश रावत पर हमला कहा-उत्तराखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाने के काम में लगे थे रावत

0
1027

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र जुगरान ने कहा है की हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए पूर्व में भी देवभूमि उत्तराखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रही थी जिसका हरिद्वार व देवभूमि की जनता ने वर्ष 2017 में हरीश रावत को हरिद्वार से चुनाव हराकर मुंह तोड़ जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने हरिद्वार से सांसद रहते हुए व केंद्र में मंत्री रहते हुए व मुख्यमंत्री रहते हुए हरिद्वार व देवभूमि उत्तराखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण के एजेंडे को लागू करने की कोशिश की जिसका नतीजा हिंदु मतदाताओं का ध्रुवीकरण हुआ और हरीश रावत को चुनाव हारना पड़ा। हरिद्वार में मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते थाने व जिला प्रशासन में केवल मुस्लिम समुदाय की तूती बोलती रही नतीजा हिंदुओं में प्रतिक्रिया हुई और हिंदू समुदाय एकजुट हुआ। हरीश रावत के शासन काल में बुचड़ खानों की बाड़ आ गयी। अब पुनःहरीश रावत जी की अगुवाई में कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का कुत्सित प्रयास कर रही है और मुस्लिम युनिवर्सिटी खोलने का प्रलोभन देकर सत्ता में आने के सपने संजो रही है जिसका करारा जवाब इस बार भी हरिद्वार और देवभूमि की जनता कांग्रेस को देने वाली है। जुगरान ने कहा कांग्रेस जितना मुस्लिम तुष्टिकरण करेगी उसकी स्वाभाविक प्रतिक्रिया होगी और हिंदू मतदाता एकजुट होगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ पर तीखा प्रहार करते हूए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही,इसलिये पहले वह अपनी 10 साल की सरकार के 5 ऐसी योजनाओं बता देँ जिससे आमजन को लाभ मिला हो।

कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को भरमाने के बजाय राज्य के 21 साल के इतिहास पर नजर डॉलगे तो उनको कॉंग्रेस का कोई योगदान नही मिलेगा, उसके बाद शायद वह फिर कभी कोई भी सवाल नही पूछ पाएंगे। कैंथोला ने कहा कि गौरव बल्लभ पहले जबाब देना चाहिये कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 2004 में जो विशेष औधोगिक आर्थिक राज्य का दर्जा दिया था,तो उसको कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 2009 में उत्तराखंड से क्यों छीन लिया था।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को उनके हक से यूपीए की सरकार ने महरूम रखा। कैंथोला ने चुटकी लेते हूए कहा कि गौरवभलभ पहले अपनी पार्टी के उत्तराखंड के लिए किए गये कामों की जानकारी लेनी चाहिये, फिर भाजपा से सवाल करें।