उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एम्स ऋषिकेश पहुंचकर पौड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक मुकेश कोली का जाना हालचाल

0
619

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर पौड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक मुकेश कोली का हालचाल जाना| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व विधायक का इलाज कर रहे डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की|

बता दें कि पूर्व विधायक मुकेश कोली काफी लम्बे समय पेट से संबंधित समस्या को लेकर एम्स में इलाज करवा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स पहुंच कर पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली|

जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है साथ ही हर तरह की चिकित्सीय जांच की जा रही है| इस दौरान ऋषिकेश एम्स की निदेशक डॉ.मीनू सिंह भी उपस्थित रहीं।