मंगलवार को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में हुई कैबिनेट की बैठक में 12 अहम फैसलों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई। जिसमें उत्तराखंड में दो नए विश्वविद्यालयों खोलने और हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन 1 अप्रैल से शुरू करने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों में।
1. हरिद्वार कुम्भ के लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन में उत्तराखण्ड राज्य द्वारा की गयी कार्यवाही को मंजूरी।
2. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959)(संशोधन) विधेयक, 2021 प्रख्यापित किया गया।
3. उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन अधिनियम 2019 की धारा 48 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम बोर्ड में नामांकित सदस्यों की अर्हता निर्धारण के लिए नियमावली प्रख्यापित।
4. उत्तराखण्ड भाषा संस्थान अधिनियम, 2018 में संशोधन किया गया।
5. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1959)(संशोधन) विधेयक, 2021 प्रख्यापित किया गया।
6. ग्राम पंचायत थलीसैंण, पौड़ी जनपद और ग्राम पंचायत लालपुर जनपद उधमसिंह नगर को नगर पंचायत बनाये जाने को मंजूरी।
7. उत्तराखंड में देहरादून में देवभूमि उत्तराख्ण्ड विश्वविद्यालय और उधमसिंहनगर में सूरजमल विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी
8. श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालन हेतु पंदों के सृजन को मंजूरी और स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 में संशोधन मंजूरी प्रमुख है।