उत्तराखंड-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मसूरी में शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांललि देकर करेंगे 12 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण की शुरूआत

0
614

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा 28 अप्रैल से 12 दिवसीय गढ़वाल मण्डल दौरे की शुरूआत करेंगे। अपने भ्रमण के दौरान करन माहरा 28 अप्रैल प्रातः 1000 बजे मसूरी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आन्दोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके उपरान्त कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अपराह्र 12:00 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिवसीय गढ़वाल मण्डल भ्रमण के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जनपद उत्तरकाशी, जनपद टिहरी,जनपद पौडी,रूद्रप्रयाग एवं चमोली की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा हरिद्वार में गंगा आरती के उपरान्त प्रथम चरण के दौरे का समापन होगा।

श्री जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष 28 अप्रैल 14:00 बजे नैनबाग, 16:30 बजे पुरोला में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.धूम सिंह रावत के पैत्रिक गांव छटांगा में उनके निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। 29 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे बडकोट तथा 14:00 बजे डुण्डा में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के उपरान्त अपराह्र 15:00 बजे उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद करने के पश्चात ग्राम पंजाला में रात्रि विश्राम करेंगे।

30 अप्रैल को प्रातः 07:30 बजे उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मन्दिर में पूजा दर्शन के उपरान्त 10:30 बजे चिन्यालीसौड में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के पश्चात 13:00 बजे कण्डीसौड तथा 16:00 बजे चम्बा में कार्यकर्ताओं से भेंट तथा 17:30 बजे पत्रकार वार्ता करने के उपरान्त अमर शहीद श्रीदेव सुमन के गांव जौल के लिए प्रस्थान करेंगे।  रात्रि विश्राम जौल।
दिनंाक 1 मई, 2022 को 10:30 बजे नई टिहरी तथा अपराह्र 13:30 बजे नरेन्द्रनगर में कार्यकर्ताओं से भेंट के उपरान्त 16:00 बजे ऋषिकेश में पत्रकार वार्ता को संबोधित करने तथा कार्यकर्ताओं से भेंट के पश्चात कोटद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम कोटद्वार।

2 मई को प्रातः 10:00 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट के उपरान्त 12:00 बजे कोटद्वार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 13:00 बजे दुगड्डा एवं 13:45 बजे सतपुली में कार्यकर्ताओं से भेंट के उपरान्त पौडी के लिए प्रस्थान करेंगे। 17:00 बजे पौडी में कार्यकर्ताओं से भेंट तथा रात्रि विश्राम।

3 मई, 2022 को प्रातः 10:00 बजे पौडी में पत्रकार वार्ता के पश्चात श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। 12:00 बजे श्रीनगर तथा 16:00 बजे रूद्रप्रयाग में कार्यकर्ताओं से भेंट के उपरान्त कर्णप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।

4 मई 2022 को प्रातः 10:00 बजे कर्णप्रयाग में कार्यकर्ताओं से भेंट के उपरान्त 12:00 बजे कर्णप्रयाग में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 14:00 बजे थराली में कार्यकर्ताओं से संवाद के उपरान्त गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम गुप्ताशी। 5 मई को प्रातः 08:00 बजे गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। 6 मई, 2022 को प्रातःकेदारनाथ धाम में पूर्जा दर्शन के उपरान्त 10:00 बजे गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे। गुप्तकाशी में कार्यकर्ताओं से संवाद के उपरान्त रात्रि विश्राम के लिए गोपेश्वर पहुंचेंगे।

7 मई को प्रातः 10:00 बजे गोपेश्वर में कार्यकर्ताओं से भेंट के उपरान्त 12:00 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 14:30 बजे जोशीमठ में कार्यकर्ताओं से भेंट के उपरान्त श्री बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम श्री बद्रीनाथ धाम। 8 मई को प्रातःश्री बद्रीनाथ धाम में पूर्जा दर्शन के लिए उपरान्त 10:00 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दिनांक 9 मई को हरिद्वार में प्रातः गंगा आरती में प्रतिभाग करेंगे।
मथुरादत्त जोशी ने कहा कि गढ़वाल मण्डल भ्रमण के उपरान्त शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कुमाऊ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा।