बड़ी खबर-उत्तराखंड सरकार ने किया देवस्थानम बोर्ड भंग

0
859

देवस्थानम बोर्ड को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की सिफारिश कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा हैं कि ‘ देवस्थानम बोर्ड को लेकर मनोहर कांत ध्यानी जी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी। उस कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट दी है। जिस पर हमने विचार करते हुए निर्णय लिया है कि हम इस अधिनियम को वापस ले रहे हैं। आगे चल कर हम सभी से बात करते जो भी उत्तराखंड राज्य के हित में होगा उस पर कार्रवाई करेंगे’।

आपको बता दें कि उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के परिपेक्ष में चारों धामों के हितधारकों पंडा, पुरोहितों और पुजारियों द्वारा समय-समय पर विरोध, आंदोलन के मध्येनजर वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत समाधान हेतु समिति की रिपोर्ट के सम्यक परीक्षणोंपरांत और सतपाल महाराज की अध्यक्षता में गठित मंत्री गणों की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को काबीना मन्त्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा था।

जिसके बाद यह माना जा रहा था कि कमेटी ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की सिफारिश की है। इसी के साथ कमेटी ने पूर्व में चल रही मंदिर समितियों बद्री केदार मंदिर समिति,चार धाम विकास परिषद को फिर से रिवाइव करने का भी सुझाव दिया है। इसके लिए विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाया जा सकता है। प्रस्ताव के आने के बाद देवस्थानम बोर्ड भंग होगा और इन तमाम समितियों का गठन फिर से हो जाएगा। आपको बता दें कि देवस्थानम बोर्ड बनाने के बाद इन समितियों को भंग कर दिया गया था।