चंपावत में सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर मैक्स खाई में गिरी 3 लोगों मौके पर मौत 6 घायल

0
884

उत्तराखंड अभी उत्तरकाशी के यमुनोत्री हादसे से उभारा भी नहीं था कि अब चंपावत जिले एक और हादसे की खबर आ रही है। जहां सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर एक मैक्स गहरी खाई में गिर गई है। जिसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 6 लोग घायल है। जिन्हें उपचार हेतु चिकित्सालय चौड़ा मेहता रीठा साहिब भेजा गया है।

चंपावत में सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग मैक्स के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद घायलों को गहरी खाई से निकाला गया। मैक्स में सवार तीन लोगों जिनमें चंद्रा देवी पत्नी चिंतमणी निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव,मनोरथ पुत्र आनदेव निवासी बिनवाल गांव खेतिया,पान सिंह परवाल पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।

वाहन में सवार अन्य 6 लोग गभीर रूप से घायल है। जिनमें रंजीत सिंह पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी बरेली,डालचंद पुत्र दलीप सिंह उगनपुर बहेड़ी बरेली,गौरी थवाल,पुत्री कृष्णा थवाल,निवासी खनस्यू नैनीताल,पार्वती देवी,पत्नी रेवादत्त्त,निवासी खनस्यूं नैनीताल, भुवन चंद्र सनवाल,पुत्र नारायण दत्त निवासी खनस्यू नैनीताल और  भुवन चंद्र गौला पुत्र कृष्ण चंद्र गौला निवासी गोलडांडा शामिल है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  जनपद चम्पावत के तहसील पाटी के अंतर्गतसूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 03 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चंपावत में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चंपावत में थाना रीठा साहिब के डांडामीनार-रीठा रोड पर दीनी बैंड, कुलियाल गांव के पास एक मैक्स वाहन गाड़ी संख्या-UK04TA 4777 के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ। जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं एवं 3 लोग अकाल कालकल्वित हुये हैं, का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। भगवान मृत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर उपचार हेतु चिकित्सालय चौड़ा मेहता रीठा साहिब में भेजा गया है। मैं, दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।