उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए सभी दलों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही बगावत का दौर भी शुरू हो गया था। जिसके चलते भाजपा रूठे नेताओं को मनाने का प्रयास में लगी है। इस सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सख्ती भी दिखाई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव 23 जनवरी 2025 को होने जा रहे हैं। निकाय चुनाव को लेकर 3 जनवरी को चुनाव चिह्नों का आवंटन हो जाएगा। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया 2 जनवरी तक है।
जहां-जहां भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ
नामांकन हुए हैं,स्थानीय पदाधिकारी उन कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। पूरी संभावना हैं कि दो जनवरी तक सभी लोग अपने नामांकन वापस ले लेंगे।
इसके बाद भी जो पार्टी कार्यकर्ता-पदाधिकारी अपने नामांकन वापस नहीं लेंगे,उनके खिलाफ पार्टी लाइन के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Home उत्तराखंड न्यूज Uttarakhand Nikay Chunav:-भाजपा शीर्ष नेतृत्व का बागियों को अल्टीमेट कहा-नामांकन वापसी तक...