उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया नेशनल मीडिया क्लब द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश मीडिया डायरेक्ट्री-2022 का विमोचन

0
787

नेशनल मीडिया क्लब द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश मीडिया डायरेक्ट्री-2022 के विशेष अंक का विमोचन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने सरकारी आवास पर किया। इस मौके पर श्री महाना ने कहा कि नेशनल मीडिया क्लब द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली यह डायरी काफी जनकल्याणकारी है। जिसके लिये नेशनल मीडिया क्लब के संस्थापक और हमारे मित्र रमेश अवस्थी बधाई के पात्र है। 

उन्होंने कहा कि नेशनल मीडिया क्लब द्वारा जो सूचना डायरेक्ट्री प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाती है। उसमें देश और प्रदेश से जुडी सभी सरकारी जानकारियाँ होती है। चाहे वह केन्द्रीय मंत्रिमण्डल हो,उत्तर प्रदेश का मंत्रिमण्डल हो,विधायक हो,विधानपरिषद के सदस्य हो या फिर राज्य मुख्यालय पर तैनात सरकारी अधिकारी और पत्रकार हो। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस डायरेक्ट्री की एक खास बात और है कि इसमे जिला स्तर के अधिकारियों और पत्रकारों के नाम भी शामिल है। जो काफी उपयोगी है।

इस मौके पर नेशनल मीडिया क्लब के संस्थापक और सहारा टी.वी. नेटर्वक के ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी ने कहा कि अपने अति व्यवस्तम समय में से समय निकालकर विधानसभा अध्यक्ष ने नेशनल मीडिया क्लब की डायरेक्ट्री का विमोचन किया है। इसके लिए क्लब उनका आभार व्यक्त करता है। नेशनल मीडिया क्लब पत्रकारिता में सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान और मैं नहीं हम की अवधारणा पर काम करता है। इस लिये अगर डायरेक्ट्री में मुख्यालय के अधिकारियों और पत्रकारों के नाम शामिल किये गये है तो जिले के अधिकारियों और पत्रकारों के नाम भी शामिल किये गये है। अगर यह डायरेक्ट्री आपके हाथ में है तो प्रदेश की हर जानकारी आपके पास है।

उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश के हर जिलों के थानो के नम्बर भी मौजूद है। जिससे किसी भी घटना पर आप सीधे सम्बन्धित थाने के अधिकारी से बात कर सकते है। श्री अवस्थी ने कहा कि चूंकि अब जमाना डिजीटल का है,इस लिये नेशनल मीडिया क्लब जल्द ही डीजिटल डायरेक्ट्री का प्रकाशन करने जा रहा है। जो पत्रकार साथियों के लिये काफी फायदेमन्द होगा।

विमोचन के मौके पर मौजूद मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण सिंह ने कहा कि नेशनल मीडिया क्लब द्वारा पिछले कई वर्षो से मीडिया डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया जा रहा है। पूरे प्रदेश की जानकारी को एक डायरेक्ट्री मे समाहित करना एक बहुत बडी बात है। बीते वर्षो में सूचना विभाग द्वारा जिस सूचना डायरी का प्रकाशन किया जाता था। उसमें भी जिले स्तर तक की जानकारी उपलब्ध नहीं होती थी। जो अब असानी से इस डायरेक्ट्री मे उपलब्ध है। जिसका फायदा राजनीति से जुडे लोगों को भी होगा।

इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्याय पत्रकार दिलीप सिंह और शशि पाण्डेय ने भी नेशनल मीडिया क्लब द्वारा प्रकाशित की जाने वाली मीडिया डायरेक्ट्री को काफी उपयोगी बताते हुए कहा कि क्लब हमेशा से जिला स्तर तक के पत्रकारो को सम्मान देने का पक्षधर रहा है। उसी का परिणाम है कि प्रदेश के सभी जिलो के पत्रकारो के नाम इस डायरेक्ट्री मे मौजूद है।

इस मौके पर राष्ट्रीय सहारा लखनऊ के सम्पादक विकास शुक्ला और सहारा टी.वी.के एसोसियेट एडिटर आलोक गुप्ता भी मौजूद रहे।