Uttarkashi Cloudburst:-धराली आपदा में लापता 70 लोगों की तलाश जारी,सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण,विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पहुंची,अस्पतालों में बेड आरक्षित,चिकित्सकीय अवकाश पर रोक

0
5

उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से उत्पन्न भीषण आपदा के बाद राज्य सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के जोशियाड़ा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राहत-बचाव कार्यों के बार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जो आपदा आई है,उसमें सभी एजेंसियां काम कर रहीं हैं। सभी लोग आगे आकर बचाव के काम में लगे हैं। अभी तक लगभग 130 लोगों को रेस्क्यू किया गया है,और लगातार खोजबीन जारी है। पहाडों में लगतार हो रही बारिश के कराण रास्तें कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस लिए कई जगह पहुंचना मुश्किल हो रहा है फिर भी एजेंसियां अपने काम पर लगीं हैं।

108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर,जिला स्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित,लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई-डॉ.आर.राजेश कुमार

निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं,ताकि समय पर पीड़ितों तक सहायता पहुंच सके।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पहुंची

स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर.राजेश कुमार ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम तत्काल धराली क्षेत्र के लिए रवाना करने के निर्देश दिए हैं। इस टीम में सर्जन,निश्चेतक,फिजीशियन और आर्थोपेडिक सर्जन शामिल हैं। टीम का संचालन गढ़वाल मंडल के निदेशक,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपा गया है, जिन्हें इस आपदा में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अस्पतालों में बेड आरक्षित,चिकित्सकीय अवकाश पर रोक

स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर.राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन के तहत राज्य के सभी प्रमुख चिकित्सालयों को निर्देश दिए गए हैं कि गंभीर रूप से घायल मरीजों के इलाज के लिए बेड आरक्षित रखें। साथ ही,सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है,जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। यह सुनिश्चित किया गया है कि अस्पतालों में दवाओं,सर्जिकल सामग्री और चिकित्सा उपकरणों की कोई कमी न रहे।

108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर

धराली और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन सेवाओं के माध्यम से घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देना,उन्हें निकटतम अस्पतालों तक पहुंचाना और संवेदी वर्गों की प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित करना प्रमुख उद्देश्य है। आसपास के जनपदों से भी एंबुलेंस सेवाओं का समन्वय कर आपदा क्षेत्र में भेजा गया है।

जिला स्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित
स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर.राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि उत्तरकाशी जिले में 24Û7 सक्रिय एक आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष राहत और चिकित्सा कार्यों की निरंतर निगरानी करेगा और आवश्यक समन्वय स्थापित करेगा,ताकि किसी भी प्रकार की बाधा को तत्काल दूर किया जा सके।

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर.राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि यह एक अत्यंत संवेदनशील और मानवीय आपदा है,जिसमें हर अधिकारी और कर्मचारी से संवेदनशीलता और तत्परता अपेक्षित है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here