केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हुए फर्जी पत्र से मचा हड़कंप,सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के आदेश

0
941

उत्तराखंड में केद्रीय गृह मंत्री अमति शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक फर्जी पत्र के माध्यम से जेड सिक्योरिटी प्रदान करने का मामला व्यारल हो रहा है। इस मामले पर अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री,राधा रतूङी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है।  

अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी ने बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे इस फेक लैटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। 

आपको बता दें कि पीआईबी की फेक्टचैक द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है। एस.टी.एफ. उत्तराखण्ड मे सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल (SMIC) कार्यरत है। जिसका उदेश्य सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एंव गलत सूचना प्रसारित होने पर तत्काल प्रभाव से विश्लेषण कर वैधानिक एंव उचित कार्यवाही करना है। इस क्रम मे आज दिनांक 15.06.2022 को सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल (SMIC) को  एक पोस्ट प्राप्त हुई। जिसमे  गृह मंत्री के लैटर पैड पर एक सशंय पैदा करने वाला पत्र लिखा गया था।

इस पत्र की प्रथमदृष्टया जांच के उपरान्त प्रतीत होता है की गृह मंत्री के पत्र का रुपांतरण कर इस प्रकार से समाज में कानून व्यवस्था बाधित करने हेतु भ्रामक सूचना प्रसारित की गयी है। इस क्रम मे एस.टी.एफ. उत्तराखण्ड द्वारा सुसगंत धाराओं में अभियोग पजींकृत करने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।