देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के फैशन डिजाइन विभाग द्वारा वस्त्र अलंकरण पर कार्यशाला आयोजित

0
872

देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के फैशन डिजाइन विभाग द्वारा वस्त्र अलंकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्या कला मंदिर के शिल्प प्रशिक्षक श्री जगदीश राय भट्ट ने वस्त्र अलंकरण की लगभग 100 तकनीकों का प्रदर्शन किया जिसमें बुनियादी हस्त कढ़ाई तकनीक, वस्त्र डिजाइनिंग और अन्य अलंकरण तकनीकों के रूपांतरण शामिल थे।

इस सत्र ने गुजरात और कश्मीर की पारंपरिक कढ़ाई तकनीकों के बारे में छात्रों की जिज्ञासा को प्रेरित किया। श्री जगदीश राय भट्ट ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सुश्री दीपा आर्या ने कहा कि “वस्त्र अलंकरण एक कौशल है जो सदियों से भारत में प्रचलित है। यह कार्यशाला छात्रों में फैशन परिधानों के लिए कढ़ाई की समकालीन शैली बनाने के लिए एक कौशल विकसित करेगी”।

इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्य सुश्री बुशरा नूर, सुश्री शाज़िया अंसारी और श्रीमती राखी विरमानी भी उपस्थित थी।