Noida:-‘विद्या के भरोसे’ संस्था ने मनाया 7वां स्थापना दिवस,सामाजिक-साहित्य क्षेत्र में कार्य कर रही डॉ.रामेश्वरी नादान को किया सम्मानित

0
238

मंगलवार को नोएडा में सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रही है। ‘विद्या के भरोसे’ट्रस्ट ने अपना 7वां स्थापना दिवस के साथ ही मुख्य संरक्षक का भी जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया,इस मौके पर ट्रस्ट ने सामाजिक और साहित्य क्षेत्र में कार्य कर रही डॉक्टर रामेश्वरी नादान को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि श्रीमती नादान पिछले कई दिनों से घातक बीमारी कैंसर से पीड़ित है,लेकिन डॉक्टर रामेश्वरी ने अपनी प्रबल शक्ति से जहां कैंसर जैसी बीमारी से मुक्ति पाई वहीं अन्य कैंसर पीड़ितों के लिए भी मददगार साबित हुई है। डॉ.रामेश्वरी नादान बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करने के साथ महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की प्रति जागरूक भी कर रही हैं।

इस मौके पर ‘विद्या के भरोसे’ संस्था के संरक्षण ने संस्था के स्थापना के 7वें वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सब के लिए बहुत ही सौभाग्य के बात हैं कि हमने जो वृक्ष आज सात वर्ष रोपित किया था। वह आज फलित-फूलित हो रहा हैं,और वृक्ष की छाया में असंख्य लोगों का जीवन संवर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमने जो अलख जलाई है। वह निरंतर जलती रहे,इसके लिए हम सब को और मेहनत करनी होगी। पिछले दिनों हमने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र व विद्या केंद्र और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वयोवृद्ध शिक्षकों को सम्मानित कर जो पहल की उसमें निरंतरता लानी होगी।

संस्था के संरक्षक कहा कि अगले वर्ष तक हम उत्तराखंड में एक निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोलने का कार्य पूरा करने जा रहे है। जिसके लिए सरकार से भी मदद की आवश्यकता है। इस मौके पर संस्था के मुख्य ट्रस्टी संतोष खंडूरी ने कहा शिक्षा,सेवा,पर्यावरण और देश हित के लिए ट्रस्ट सदैव तत्पर है। आज हमें इन सेवाओं के साथ चलते हुए सात वर्ष पूर्ण हो गए है। इन वर्षों में हमने आप सभी सहयोगियों के भागीरथी सहयोग से ‘विद्या के भरोसे’ को नई ऊंचाई प्रदान की है। आप सभी का यह सहयोग हमें मिलता रहेगा। इस उम्मीद के साथ मैं कह सकता हूं हम निश्चित तौर पर और अधिक उपलब्धियों को छूते हुए सेवा के पथ अग्रसर रहेंगे।

इस मौके पर विद्या केंद्र संचालक दौलत सिंह,पर्यावरणविद् रमेश बौड़ाई,सुशील उनियाल,हेमा तिवारी,पुष्पा रावत सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और बच्चे भी उपस्थित थे।