International Yoga Day:-नोएडा के जलवायु विहार में योग फॉर ऑल-जेवीसीसी चैप्टर के सदस्यों ने धूमधाम से मनाय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
593

नोएडा के सेक्टर-21 में जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर में ग्लोबल योग मिशन (योग फॉर ऑल-जेवीसीसी चैप्टर) के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मंगल ध्वनि (शंख वचन)योग गीत, तन मन जीवन चलो स्वर्ण-योग मार्ग अपनाएं और सामान्य योग प्रोटोकॉल थे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ग्लोबल योग मिशन और अन्य योग समूहों के लगभग 150 सदस्यों ने गुरु प्रेम बख्शी द्वारा आयोजित विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। जिसकी सभी लोगों ने सराहना की,साथ ही दर्शकों को भी अपनी-अपनी सीटों पर आसन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर श्री बख्शी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  एयर मार्शल हेमंत शर्मा,पीवीएसएम,एवीएसएम, वीएसएम,(सेवानिवृत्त) ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्थित सभी योगियों को बधाई दी और समुदाय के लिए सांस्कृतिक सहयोग कार्यक्रम प्रस्तुत करने में उनकी कड़ी मेहनत,समर्पण और प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर ग्लोबल योग मिशन ने योग को बढ़ावा देने एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सुरिंदर त्यागी,कमांडर नरिंदर महाजन और डीएन भास्कर को सम्मानित किया।

ग्लोबल योग मिशन (योग फॉर ऑल-जेवीसीसी चैप्टर) में शामिल प्रतिभागी  कल्पना जैन ने इस मौके पर कहा कि योग “आपके जीवन में जीवन को वर्षों और वर्षों में जोड़ता है”। यह जीवन के हर चरण में मन और शरीर को फिर से जीवंत करता है। एक अन्य प्रतिभागी वीना बब्बर ने कहा कि रोजाना योगाभ्यास करने से आप आनंद लेते हैं और सकारात्मक रूप से सोचते हैं साथ ही आपके प्रकोप भी नियंत्रित हो जाते हैं। कार्यक्रम का समापन हंसी योगाभ्यास से हुआ।