अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में हुई शामिल

0
1043

भाजपा में शामिल होने का क्रम लगातार जारी है। सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष गौरव सिंह राणा सहित क्षत्रिय सेना के सभी पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस सदस्यता ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में क्षत्रिय सेना के पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इसमें क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी,राष्ट्रीय प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड योगेंद्र सिंह,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दीपेश सिंह भदोरिया,राष्ट्रीय सलाहकार बॉबी चड्ढा,महेश माथुर आदि के नाम शामिल है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे उसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल,प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल व गणमान्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।