राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम धामी ने दी खिलाड़ियों एवं युवाओं को शुभकामनाएं कहा-राज्य सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध

0
688

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रदेश के खिलाड़ियों एवं युवाओं को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जारी अपने संदेश में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, खेल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,जो कि आशा-उमंग व शक्ति का संचार करता है और जीने की कला सिखाता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य में योजनाबद्ध तरीके से खेल सुविधाओं को विकसित कर खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण देने के प्रयास निरंतर जारी है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा अनुसार एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेल नीति में और सुधार किये जायेंगे। नई खेल नीति में कई प्रावधान किए गए हैं, जिससे हमारे नौजवान खेल के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल करें।