उत्तराखंड में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हर स्तर पर तैयारियों शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री,विधायक और दायित्वधारी उत्तराखंड के हर जिले में सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे है। प्रदेश की जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे बता रहे है। राजनैतिक और सामाजिक स्तर पर बीजेपी का हर कार्यकर्ता हर जिले में चुनावी तैयारियों को साथ पहुंच रहा है।
उत्तराखंड में मिशन 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावो के रोड मैप तैयार करने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश पर गठित समिति में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को अध्यक्ष प्रदेश महामन्त्री (संगठन) अजेय जी,प्रदेश महामन्त्री कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट तथा प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत सदस्य होंगे।
इन पांच सदस्यों की अगुवाई में बीजेपी उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई रणनीति के साथ खुद के लिए जमीन तैयार कर,राज्य के जनता तक अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएगी।