
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत रविवार को किच्छा विधानसभा क्षेत्र जवाहर नगर में 16 प्रतापपुर में जिला पंचायत सदस्य पद के भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर जितेंद्र गौतम के समर्थन में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अंत्योदय के मूलमंत्र पर कार्य करती है और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र गौतम एक योग्य,शिक्षित जनसेवाभावी युवा हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और यदि जमीनी स्तर पर जनप्रतिनिधि मजबूत होंगे,तो राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भाजपा के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रतापपुर निवासी हरेंद्र आर्या सहित दर्जनभर से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई। उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव में भाजपा और एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,प्रतापपुर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र गौतम,मंडल अध्यक्ष पिंकी डिमरी,हरेंद्र आर्या,जिला मंत्री दिग्विजय खाती,आशीष,टीकम सिंह,गीता कांडपाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।