उत्तराखंड में अब 1 मई तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय,शासनादेश हुआ जारी

0
3212

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को अब 1 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया है। पहले 28 अप्रैल तक सरकारी कार्यलय बंद करने का शासनादेश जारी हुआ था। जिस अब बढ़ा कर 1 मई तक कर दिया गया है।

बुधवार को जारी आदेश के अनुसार आगामी 1 मई तक राज्य में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस संबंध में डॉ.पंकज कुमार पांडेय की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया हैं कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदेश के शासकीय कार्यलयों (आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को छोड़कर) को 28 अप्रैल तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था। जिसे शासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत उक्त आदेशों में विस्तार करते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को छोड़कर) 29,30 अप्रैल एवं 1 मई 2021 (बृहस्पतिवार,शुक्रवार,शनिवार) तक बंद रखे जाएंगे।

इससे पहले सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 23 से 25 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया था। जिस बढ़ा कर 28 अप्रैल तक बंद कर दिया गया। लेकिन उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के ममालों को देखते हुए प्रदेश के सरकारी कार्यलयों को लेकर एक बार फिर आदेश जारी हो गए हैं। उत्तराखंड में अब सभी सरकारी कार्यलयों को 1 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। बाकी की शर्तें यथावत रहेंगी।