ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चलती कार पर गिरा बोल्डर,प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल की मौत

0
2572

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी एवं सौंणपाणी के बीच अचानक पहाड़ी से बोल्डर के चलती कार पर गिरने से कार में सवार राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में प्रवक्ता डॉ.मनोज सुंदरियाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें सेना के जवानों ने कार की छत काटकर बाहर निकालाकर एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद से उनके परिवार-गांव और राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना के समय डॉ.मनोज सुंदरियाल कार की पिछली सीट पर बैठे थे। जैसे ही उनकी कार तोता घाटी से गुजर रही थी। इस दौरान अचानक से पहाड़ी से भारी पत्थर उनकी कार पर आकर गिर गया। जिसके चलते मनोज सुंद्रियाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चला रहे चालक और बगल की सीट पर बैठे मनोज सुंदरियाल के बड़े भाई को मामूली चोटें आई है।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी एवं सौंणपाणी के बीच हुए इस दर्दनाक हादसे के बारे में देवप्रयाग के एसओ महिपाल सिंह रावत ने बताया की यूके नंबर की गाड़ी UK07DE2675 के ऊपर तोता घाटी के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने की सूचना मिली थी। इस कार के पीछे आ रहे सेना जवानों ने इस कार में सवार लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला,लेकिन पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति पत्थर गिरने से कार में है फंस गया। जिनका नाम मनोज सुंद्रियाल बताया गया है। जो कि राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। जिन्हें कड़ी मशक्कत  के बाद सेना के जवानों द्वारा बाहर निकालकर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब सूचना मिली हैं कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश होने के कारण कई मार्ग मलबा आने से बंद है। ऐसे में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है।